Roorkee News: ऊर्जा निगम की टीम ने छह जगह पकड़ी बिजली चोरी

खानपुर। ऊर्जा निगम की टीम ने डुमनपुरी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने छह जगह बिजली चोरी को पकड़ा। जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊर्जा निगम के जेई मनोज कुमार सैनी, अमजद अली ने एई विवेक गुप्ता की अगुवाई में खानपुर क्षेत्र के डुमनपुरी गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने गांव के छह लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ ली। जेई मनोज सैनी ने खानपुर पुलिस को तहरीर दी है। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: ऊर्जा निगम की टीम ने छह जगह पकड़ी बिजली चोरी #EnergyCorporationTeamCaughtElectricityTheftAtSixPlaces #SubahSamachar