Gwalior: ऊर्जा मंत्री फिर चर्चा में, शिकायत लेकर पहुंची वृद्धा को तोमर ने दिए 200 रुपये, कहा- नाश्ता करके आओ

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल ऊर्जा मंत्री तोमर के पास जब एक वृद्धा शिकायत लेकर पहुंची तो वो थकी लग रही थी। बार-बार काम नहीं होने की बात कर रही थी। तभी तोमर ने जेब से 200 रुपये निकाले और बुजुर्ग महिला को थमाते हुए कहा कि जाओ नाश्ता कर लो। कांग्रेस अब उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा रही है। जानकारी के अनुसार अक्सर चर्चाओं में बने रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा में हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अस्पताल में ही एक बुजुर्ग महिला अपनी समस्याएं को लेकर उनके पास पहुंची। बुजुर्ग महिला अपनी समस्याएं बताते हुए थोड़ी थकी लग रही थी। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए अपनी जेब में हाथ डाला और बुजुर्ग महिला को पैसे देने लगे। बुजुर्ग महिला यह गुहार लगाती रही कि मैं दो साल से अपनी समस्याओं को लेकर भटक रही हूं, लेकिन ऊर्जा मंत्री ने पैसे देकर कहा कि जाओ नाश्ता कर लो। बता दें कि हाल ही में तोमर एक व्यक्ति के कीचड़ में सने पैर धोते और कीचड़ में फंसी कार में धक्का लगाते हुए चर्चित हुए थे। अब उन पर पैसे बांटने का आरोप लग रहा है। वीडियो में वे रुपये देते साफ नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल में ही मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर कांग्रेस ने पैसे बांटने का आरोप लगाया था और अब ऐसी ही तस्वीर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की सामने आई है। कांग्रेस ने साधा निशाना ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा बुजुर्ग महिला को रुपये देने का वीडियो सामने आते ही कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि बीजेपी और उनके नेताओं की यह पुरानी आदत है कि जब जब चुनाव नजदीक आते हैं तो वे पैसे बांटने का काम करते हैं। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर टेलीविजन वाले मंत्री हैं, लेकिन वे भूल गए एक कैमरा सही के साथ साथ गलत भी दिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रजातंत्र पर डाका डालकर मंत्री बने हैं, उनसे ऐसी ही उम्मीद की जाएगी। क्योंकि ऐसे मंत्री प्रदेश में जनता को लूट रहे हैं और पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने वाली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior: ऊर्जा मंत्री फिर चर्चा में, शिकायत लेकर पहुंची वृद्धा को तोमर ने दिए 200 रुपये, कहा- नाश्ता करके आओ #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar