900 करोड़ ड्रग्स जब्ती मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और जयपुर में पांच ठिकानों पर छापेमारी जारी

मादक पदार्थों के तस्करी गिरोहों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को बड़ी कार्रवाई की। बीते साल नवंबर में जब्त की गई 82.53 किलो कोकीन से जुड़े मामले में ईडी दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है। भारत में तमाम एजेंसियां ड्रग्स से जुड़े गिरोहों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। बीते साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नवंबर में दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई इलाकों से 82.53 किलो मादक पदार्थ जब्त किया था। करीब 900 करोड़ की ड्रग्स जब्ती के इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसी मामले में अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जड़ें खोजने के लिए कार्रवाई की है। एनसीबी के उप महानिदेशक नीरज कुमार गुप्ता ने नवंबर, 2024 में पकड़ी गई ड्रग्स को मार्च, 2024 और अगस्त, 2024 में मादक पदार्थों की जब्ती के दौरान मिले सुरागों का नतीजा बताया था। पिछले साल ईडी की ओर से 200 किलो मादक पदार्थ की जब्ती के एक अन्य मामले में रमेश नगर के रहने वाले एक शख्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। ये शख्स ब्रिटेन का नागरिक था और रमेश नगर के ठिकाने पर कोकीन की खेप रखने के बाद से ही छिप गया था। दिल्ली पुलिस को इस विदेशी नागरिक की जानकारी महिपालपुर में ड्रग्स जब्ती के मामले में पकड़े गए इखलाक से पूछताछ में मिली थी। ड्रग्स तस्करी का ये गिरोह देश के साथ ही विदेश में भी अपना मकड़जाल फैलाए हुए था। एनसीबी ने बताया था कि शुरुआती जब्ती में एक पार्सल बरामद किया गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था। एनसीबी ने इसकी जांच की और दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई के ठिकानों का पता चला। एनसीबी की ओर से ये भी कहा गया था कि ये गिरोह विदेश में बैठे कुछ लोग चला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




900 करोड़ ड्रग्स जब्ती मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और जयपुर में पांच ठिकानों पर छापेमारी जारी #IndiaNews #National #EnforcementDirectorate #Drugs #Ed #Delhi #Ncr #Jaipur #Cocaine #SubahSamachar