इंजीनियर हत्याकांड: थार जीप के स्वामियों की जांच शुरू, परिजन बोले- सीएम करे हस्तक्षेप, पकड़े जाएं हत्यारे
लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार शाम हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में केवाड़ी गांव के पास लाल रंग की थार जीप और पिकअप के बीच हल्की टक्कर के बाद हुए विवाद में लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी इंजीनियर सुमित ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुमित ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने घटना के बाद तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा है और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। बाराबंकी पुलिस अब लखनऊ और बाराबंकी जिले में थार जीप के स्वामियों की पहचान करने में जुटी है, जिनका संबंध इस हत्या से हो सकता है। जीप का रंग लाल था, जो महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है। ये भी पढ़ें - हर तरफ छाया ईद का उल्लास दुआ में उठे हाथ, गले मिल बोले-ईद मुबारक, तस्वीरें ये भी पढ़ें - ईदगाह पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दी ईद की बधाई, बोले- साल भर याद रहती है सेवइयों की मिठास सोमवार को सुमित ओझा के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस बीच, मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्या कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है और हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पुलिस को किसी भी वक्त अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:00 IST
इंजीनियर हत्याकांड: थार जीप के स्वामियों की जांच शुरू, परिजन बोले- सीएम करे हस्तक्षेप, पकड़े जाएं हत्यारे #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #CrimeInBarabanki #SubahSamachar