Aligarh News: डिफेंस कॉरिडोर में बनेगा इंजीनियरिंग मेटल बैंक, आसानी से मिल सकेगा उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा माल

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में जल्द ही मटेरियल टेस्टिंग लैब और इंजीनियरिंग मेटल बैंक की स्थापना की जाएगी। 21 अगस्त को भारत सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की अध्यक्ष मीता राजीव लोचन ने डिफेंस कॉरिडोर का दौरा किया। भ्रमण के दौरान, एनसीआई के प्रबंध निदेशक ने सरकार से दो महत्वपूर्ण ढांचों, टेस्टिंग लैब और इंजीनियरिंग मेटल बैंक की स्थापना का सुझाव दिया। उद्योग प्रतिनिधियों ने बताया कि इन सुविधाओं से उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। इससे रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और उत्पादन की गति बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने नित्या क्रिएशन इंडिया (एनसीआई), वर्विन डिफेंस और अमिटेक कंपनी का भ्रमण किया और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विस्तार से चर्चा की। मीता राजीव लोचन ने तीनों कंपनियों द्वारा दिए गए सुझावों और उनकी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की भागीदारी मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूती देगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ सहित छह जिलों में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना शुरू की थी। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना और विकास को बढ़ावा देना था। इस परियोजना पर प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर काम किया। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: डिफेंस कॉरिडोर में बनेगा इंजीनियरिंग मेटल बैंक, आसानी से मिल सकेगा उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा माल #CityStates #Aligarh #AligarhDefenseCorridor #EngineeringMetalBank #AligarhNews #AligarhLatestNewsInHindi #TestingLab #SubahSamachar