कौशांबी : पैरासिटामॉल के कार्टन में भरी 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग और कोखराज पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर में भरी करीब 50 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब हरियाणा से बिहार प्रांत ले जाई जा रही थी। शराब की बोतलें जिस कार्टन में थीं वह पैरासिटामॉल (बुखार की दवा) का था। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। शासन ने 17 से लेकर 31 दिसंबर को मादक पदार्थ, ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इसी के तहत 24 दिसंबर को जीएसटी प्रवर्तन दल प्रयागराज की टीम ने सकाढ़ा के पास से एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ा था। कंटेनर चालक से गाड़ी में लोड सामान के बाबत कागज मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा सका। शक होने पर टीम ने कंटेनर कोखराज कोतवाली में खड़ा करा दिया। शुक्रवार को टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कंटेनर का ताला तोड़ा तो उसमें दवा के कार्टन में शराब की शीशियां मिलीं। शराब एक नामचीन कंपनी (अंग्रेजी) की थी। जानकारी के बाद कोखराज कोतवाली पहुंचे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि शराब हरियाणा में बनी है। 450 पेटियों में भरी शराब की कीमत करीब 50 लाख है। शराब श्रीराम इंटर प्राइजेज नई दिल्ली द्वारा टैक्स इनवाइस प्रस्तुत किया गया। माल की आपूर्ति समस्तीपुर बिहार हो रही थी। पुलिस ने शराब की तस्करी में लिप्त प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली के तारापुर निवासी सुशील कुमार उर्फ शनि को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने गिरफ्तारी में शामिल कोखराज इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिहं व उनकी टीम को 20 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया है। अफसरों ने चलाया चेकिंग अभियान एसडीएम सदर प्रखर उत्तम व सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण सिंह ने नववर्ष को लेकर शनिवार को मंझनपुर व ओसा स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। मंझनपुर में देशी शराब अनुज्ञापी सुमन जायसवाल, बीयर शॉप अनुज्ञापी विकास सिंह, अंग्रेजी शराब अनुज्ञापी अनारकली व ओसा में देशी शराब अनुज्ञप्ति सूर्य प्रकाश शुक्ला, बीयर शॉप अनुज्ञापी अर्चना गुप्ता, विदेशी शराब अनुज्ञापी जगदीश प्रसाद की दुकानों को चेक किया। चेकिंग के दौरान फिलहाल किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। अफसरों ने दुकानदारों से कहा कि ओवररेटिंग नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। समदा में भी देशी, विदेशी व बीयर की दुकानों की चेकिंग की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 19:39 IST
कौशांबी : पैरासिटामॉल के कार्टन में भरी 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे #CityStates #Kaushambi #Paracetamol #Wine #SubahSamachar