Basti News: गर्भवती की मौत के मामले की जांच शुरु

सीएमओ ने परशुरामपुर एमओआईसी को दिया जांच का निर्देश संवाद न्यूज एजेंसी सिकंदरपुर। गर्भवती ज्ञानमती की मौत के मामले में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने जांच के निर्देश दिए हैं। सीएचसी परशुरामपुर के एमओआईसी डॉ. भास्कर यादव सोमवार को मामले की जांच करने पीएचसी पहुंचे। उन्होंने चिकित्साकर्मियों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। एमओआईसी ने बताया कि जांच आख्या सीएमओ को सौंपी जाएगी। सिकंदरपुर बाजार निवासी गर्भवती ज्ञानमती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। आरोप है कि चिकित्साकर्मियों ने नार्मल प्रसव कराने के नाम पर गर्भवती को दिनभर पीएचसी में भर्ती किए रखा। नार्मल डिलीवरी कराने में नाकाम रहने पर उन्होंने अयोध्या चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अयोध्या ले जाते समय ज्ञानमती की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिस पर सीएमओ ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Enqiury



Basti News: गर्भवती की मौत के मामले की जांच शुरु #Enqiury #SubahSamachar