Ujjain News: 'जय श्री राम' कहने पर विवाद, घर में घुस कर चाकू और तलवार से हमला करने वाले पांच गिरफ्तार

मक्सीरोड स्थित पंड्याखेड़ी में शुक्रवार को 'जय श्री राम' का जयकारा लगाने पर विशेष वर्ग के कुछ लोग नाराज हो गए थे। उन्होंने नारा लगाने वाले नारायण सिंह पंवार के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने तीन महिलाओं को लाठी डंडे से पीटा था। वहीं, नारायण को चाकू तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ था। फ़रियादिया की शिकायत पर से थाना पंवासा पुलिस ने कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया। मामले में खोजबीन के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से पांच को टीआई जीएम मंडलोई ने गिरफ्तार कर लिया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश देखते हुए पुलिस ने मामले में गिरफ्तार पंड्याखेड़ी निवासी अब्दुल कादिर उर्फ काला, सलमान खान, आसिफ उर्फ रोटी समीर खान उर्फ भूरजा और सोहेल को रस्सी बांधकर क्षेत्र में ले गई और कान पकड़वाकर जुलूस निकाला। इस पर सभी आरोपी अपराध नहीं करने की कसम खाते नजर आए। इन्हें किया गिरफ्तार अब्दुल कादिर उर्फ काला पिता अब्दुल खालिक, उम्र 32 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी सलमान खान पिता जमीर खान, उम्र 30 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी आसिफ उर्फ रोटी पिता अब्दुल रहमान, उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी समीर खान उर्फ भूरजा पिता अब्दुल रहमान, उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी सोहेल खान पिता अब्दुल गफ्फार, उम्र 25 वर्ष निवासी पाण्ड्याखेड़ी आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड आरोपी कादिर पिता अब्दुल खालिक निवासी नगरकोट फाजलपुरा उज्जैन के विरुद्ध पूर्व से थाना देवासगेट पर मारपीट थाना चिमनगंज मंडी पर मारपीट और प्राणघातक हमला करने थाना कोतवाली पर छेड़छाड़ थाना माधवनगर पर एक अपराध और थाना खाराकुआं पर मारपीट संबंधी अपराध दर्ज है। इस प्रकार आरोपी कदीर के विरूद्ध पूर्व से कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: 'जय श्री राम' कहने पर विवाद, घर में घुस कर चाकू और तलवार से हमला करने वाले पांच गिरफ्तार #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #PandyaKhediDispute #JaiShriRamSlogan #WomenInjured #SwordAttack #PoliceAction #SubahSamachar