Meerut News: दफ्तर में घुसकर ट्रांसपोर्टर पर हमला कर घायल किया
छह-सात हमलावरों ने दिन दहाड़े की वारदात, पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू की संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर में शनिवार दोपहर एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर ट्रांसपोर्टर को घायल कर दिया। व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला आदर्शनगर गंज बाजार निवासी हिमांशु जैन की ट्रांसपोर्ट कंपनी रामा ट्रांसपोर्ट है। शनिवार दोपहर हिमांशु अपने ड्राइवर सद्दाम निवासी ग्राम नानू के साथ कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान कार सवार करीब छह-सात युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए ट्रांसपोर्टर से मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित हिमांशु के अनुसार हमलावरों में से एक की पहचान हुई है। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किया, जिससे हिमांश घायल हो गया। बाकी हमलावरों को पीड़ित ने चेहरा सामने आने पर पहचानने की बात कही है। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायल ट्रांसपोर्टर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:25 IST
Meerut News: दफ्तर में घुसकर ट्रांसपोर्टर पर हमला कर घायल किया #EnteredTheOffice #AttackedAndInjuredTheTransporter #SubahSamachar