Meerut News: रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। किड्स किंगडम प्ले स्कूल में दीपावली पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं की आकर्षक सजावट की। उन्होंने रंगीन लाइटों से सजावटी सामग्री का उपयोग करते हुए कक्षाओं को दीपोत्सव की भावना से सजाया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने दीपावली की तैयारियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रचनात्मक सजावट के माध्यम से दीपावली के महत्व को समझा और अपनी कक्षाओं को सजाकर एक सकारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को मिठाइयों का वितरण किया। बच्चों ने मिठाइयों का आनंद लेते हुए अपनी शिक्षिकाओं को हैप्पी दीपावली कहकर शुभकामनाएं दीं। स्कूल परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल बना रहा। स्कूल मैनेजर सुशील कुमार एवं सचिव संजीव कुमार ने सभी बच्चों, शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में सारिका छाबड़ा, शालू शर्मा, स्नेहा जैन, स्तुति जैन रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:15 IST
Meerut News: रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा #EnthralledByColourfulProgrammes #SubahSamachar