Bareilly News: औद्योगिक क्षेत्रों में बदहाल बिजली आपूर्ति पर बिफरे उद्यमी, सुधार की मांग
बरेली। परसाखेड़ा और सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग अनसुनी कर रहे विद्युत निगम के अफसरों पर शुक्रवार को उद्यमियों का आक्रोश फूट पड़ा। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों अफसरों के रवैये पर नाराजगी जताई।उद्यमियों ने बताया कि सीबीगंज और परसाखेड़ा में करीब तीन सौ उद्योग संचालित हैं। रोज 10-15 बार ट्रिपिंग और फाॅल्ट हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। कई बार अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाया, पर निस्तारण नहीं हुआ। पूर्व में मंडलायुक्त के निर्देश पर दो लाइनमैन को दो हेल्पर दिए, पर कोई वाहन न होने से फॉल्ट समय से ठीक नहीं हो पाते। उद्यमियों ने क्षेत्र में तीन लाइनमैन और तीन हेल्पर की मांग की। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मुख्य अभियंता को जल्द मांग के अनुसार स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए।बीडीए की ओर से विकसित की जा रही नाथधाम टाउनशिप बसाने में चकबंदी की अड़चन दूर होने पर अधिकारियों ने निर्माण शुरू होने की जानकारी दी। इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन की उम्मीद जताई। सीबीगंज में भूमिगत बिजली केबल डालने के लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दिए। ब्यूरोफरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को मिलेगी सहूलियतऔद्योगिक इकाइयों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए फतेहगंज पश्चिमी के पास ग्राम ट्यूलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर ट्रक ले-बाई का निर्माण हो रहा है। फरीदपुर के उद्यमियों की मांग पर अब इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास भी ट्रक ले-बाईका स्थान चिहि्त कर ड्रांइग तैयार किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी। परसाखेड़ा में फायर स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजने की बात कही। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, उपायुक्त विकास यादव, उद्यमी राजेश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, अजय शुक्ला, पवन अरोड़ा, मो. आरिफ, तनुज भसीन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
Bareilly News: औद्योगिक क्षेत्रों में बदहाल बिजली आपूर्ति पर बिफरे उद्यमी, सुधार की मांग #EntrepreneursAngryOverPoorPowerSupplyInIndustrialAreas #DemandImprovement #SubahSamachar