Meerut News: बिजली समस्याओं के लिए एमडी से मिले उद्यमी, ज्ञापन सौंपा
मेरठ। मंगलवार को राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पावर कॉरपोरेशन के एमडी रवीश गुप्ता से ऊर्जा भवन कार्यालय में मिला। उद्यमियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन अरिहंत के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को नए विद्युत कनेक्शन देने में बहुत दिक्कत एवं देरी हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष सचिन चोपड़ा ने एमडी को बताया कि तिरुपति इंडस्ट्रीयल एस्टेट में अभी तक भी इंडस्ट्रीयल फीडर नहीं दिया गया। इससे उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष निपुन अग्रवाल ने कहा कि यदि जल्द ही व्यापारियों के हितों में ये बदलाव नहीं होते तो व्यापारी वर्ग इस शोषण के खिलाफ सड़को पर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:03 IST
Meerut News: बिजली समस्याओं के लिए एमडी से मिले उद्यमी, ज्ञापन सौंपा #EntrepreneursMetTheMDRegardingElectricityProblemsAndSubmittedAMemorandum. #SubahSamachar
