Air Quality Index: सेहतमंद हुई नालागढ़ और परवाणू की आबोहवा
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ और परवाणू के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हुआ है। इस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदूषण बोर्ड को सम्मानित किया है। बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने दिल्ली में हुए समारोह में इन दोनों शहरों में एयर क्वालिटी में सुधार होने पर पुरस्कार प्राप्त किया है। इन दोनों शहरों में पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स मध्यम श्रेणी में था। काफी माह से यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक और अच्छा श्रेणी में आ रहा था। 2 सितंबर को एयर क्वालिटी इंडक्स सेटस्फेक्टरी और 4 को गुड श्रेणी में रहा। जबकि परवाणू में 2, 3 व 4 सितंबर को परवाणू का एयर क्वालिटी गुड श्रेणी में रहा। दोनों शहरों की एयर क्वालिटी इंडक्स बेहतर श्रेणी में होने के बाद यहां के पीएम-10, पीएम 2.5, एसओ-3, एनओ एक्स, सीओ, ओ-3 व एनएच-3 भी कम हुआ है। नालागढ़ और परवाणू में पीएम -10 के लेवल से 50 तक कम हो गया है। जबकि इससे पहले यहां पर सौ के आसपास रहता था। हाट स्पॉट में खर्च किया फंड प्रदूषण बोर्ड के वरिष्ठ अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विभाग ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नेशनल क्लीन एयर पारिटकुलेट मेटर के तहत फंड मिला था। उससे हाट स्पॉट में काम किया गया। यहां पर कच्ची सड़कों को पक्का किया गया। यहां पर प्लांटेशन किया गया। परिवहन विभाग को ओवर लोडिंग वाहन पर रोक लगाने, ओपन ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगाने के लिए आदेश दिए गए। साथ ही नगर परिषद को कहा गया कि खुले में कूड़े को आग न लगाएं। इन सभी प्रयासों से ऐसा संभव हो पाया है। परवाणू, नालागढ़ के बाद अब बद्दी, बरोटीवाला, कालाअंब, पांवटा साहिब व ऊना में इसी तर्ज पर प्रदूषण कम करने के लिए कार्य किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:16 IST
Air Quality Index: सेहतमंद हुई नालागढ़ और परवाणू की आबोहवा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #AirQualityIndex #SubahSamachar