Ujjain News: EOW की टीम ने पंचायत सचिव को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, परेशान युवक ने की थी शिकायत

आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे पंचायत सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यों की टीम ने घूसखोर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी पंचायत सचिव पिछले काफी समय से एक युवक को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर युवक ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने यह कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास ने बताया कि लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खड़ोतिया, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन ने 11 फरवरी को ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी को एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव ने ग्राम आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के एवज में उससे 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। घूस के रुपये नहीं दिए जाने पर वह प्लॉट नहीं दे रहा है। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच की और मामला सही पाए जाने पर योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत खड़ोतिया, तहसील बड़नगर के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी निवासी सीमलावदा जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खड़ोतिया में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास, उप पुलिस अधीक्षक आमिट वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक श्रीमती रीमा यादव, उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय, सहायक उप निरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई और राकेश जटिया शामिल थे। ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: EOW की टीम ने पंचायत सचिव को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, परेशान युवक ने की थी शिकायत #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #EowActionInUjjain #PanchayatSecretaryCaughtRed-handedTakingBribeOfRs20 #000 #SubahSamachar