Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया में ईओडब्ल्यू की रेड, संवेदनशील दस्तावेज किए गए जब्त; विभाग में खौफ

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में गुरुवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा। टीम ने अस्पताल कार्यालय से 2009 से 2020 तक के दस्तावेज जब्त किए। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू की टीम पिछले कुछ समय से अस्पताल से रिकॉर्ड मांग रही थी। वर्ष 2022 से 2025 के बीच 17 बार पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए। लगातार अनदेखी के बाद जांच एजेंसी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कई फाइलें और दस्तावेज जब्त कर लिए। इनमें खरीद-फरोख्त, मेडिकल रिइंबर्समेंट, निर्माण और मरम्मत कार्यों से जुड़े बिल और रजिस्टर शामिल हैं। टीम ने खंगाले रिकॉर्ड सूत्रों के मुताबिक, एसपी ईओडब्ल्यू अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर टीआई भुवनेश्वरी चौहान के नेतृत्व में टीम ने सुबह अचानक अस्पताल कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की। अचानक हुई कार्रवाई से अस्पताल में हड़कंप मच गया और अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे की ओर देखने लगे। फाइलें, बिल वॉउचर जब्त टीम ने सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी की मौजूदगी में कई रजिस्टर, भुगतान फाइलें और बिल-वाउचर जब्त किए। जांच में यह संकेत मिले हैं कि कई बिलों में लाखों रुपये के फर्जी भुगतान और हेराफेरी की गई है। साथ ही कुछ ऐसे ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के नाम सामने आए हैं जिनके माध्यम से भुगतान तो किया गया, लेकिन वास्तविक काम संदिग्ध पाया गया। ये भी पढ़ें-MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब सवा करोड़ का घोटाला ईओडब्ल्यू के अनुसार, दवाइयों और सर्जिकल सामग्री की खरीद में नियमों का उल्लंघन कर लगभग सवा करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। इसमें तत्कालीन अधीक्षक, फार्मासिस्ट और एक फार्मा कंपनी की मिलीभगत बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया में ईओडब्ल्यू की रेड, संवेदनशील दस्तावेज किए गए जब्त; विभाग में खौफ #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #EowRaidsDistrictHospitalVictoria #SeizesDocuments #MpNews #JabalpurNews #JabalpurDistrictHospitalVictoria #Eow #EowRaid #DistrictHospital #HindiNews #MpNewsToday #SubahSamachar