EPFO: करना है PF का बैलेंस चेक या जानना है ब्याज मिला या नहीं? तो यहां जान लें तरीका
EPFO Account Balance Check Process In Hindi: लगभग हर कोई चाहता है कि उसके पास इतना पैसा हो कि उसको बुढ़ापे में आर्थिक समस्याओं से न गुजरना पड़े। इसके लिए लोग अपने आज के खर्चों को पूरा करने के अलावा अपने आने वाले कल के लिए बचत भी करते हैं। कोई किसी योजना में निवेश करता है, तो कोई कोई एलआईसी पॉलिसी लेता है, जबकि कई लोग बैंक में भी पैसा रखते हैं आदि। इसी तरह अगर आप नौकरी करते हैं तो शायद आपका पीएफ खाता भी होगा दरअसल, जो लोग नौकरी करते हैं उनका नियमों के तहत पीएफ खाता खोला जाता है। इसमें कर्मचारी की सैलरी में से हर महीने एक तय अमाउंट काटकर जमा किया जाता है और इतना ही पैसा कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करती है। वहीं, इस पर सरकार सालाना ब्याज भी देती है आदि। ऐसे में अगर आपका भी पीएफ खाता है और आपने इसे अब तक चेक नहीं किया है कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा जमा है क्या आपकी कंपनी आपके पीएफ खाते में पैसे जमा कर भी रही है या नहीं और आपको इस पर सालाना ब्याज मिला है या नहीं आदि तो आप ये चेक करने का तरीका यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कैसे चेक कर सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 16:21 IST
EPFO: करना है PF का बैलेंस चेक या जानना है ब्याज मिला या नहीं? तो यहां जान लें तरीका #Utility #National #PfBalanceCheck #PfBalanceCheckOnline #SubahSamachar