EPL: मैनचेस्टर युनाइटेड ने नॉटिंघम फोरेस्ट को 3-0 से हराया, तीनों गोल में मार्कस रशफोर्ड का योगदान
स्टार फॉरवर्ड मार्कस रशफोर्ड के इस सत्र में 10वें गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हरा दिया। रशफोर्ड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस सत्र में सभी टूर्नामेंटों में 21 मैच खेलते हुए 10 गोल दागे हैं। फॉर्म में हैं रशफोर्ड इंग्लिश खिलाड़ी रशफोर्ड ने इससे पहले मैच में भी गोल किया था। उन्होंने ईएफएल कप में बर्नले के खिलाफ एक गोल किया था। इसके अलावा कतर विश्वकप में उन्होंने तीन गोल दागे थे। उन्होंने ईरान के खिलाफ एक और वेल्स के खिलाफ दो गोल किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 08:42 IST
EPL: मैनचेस्टर युनाइटेड ने नॉटिंघम फोरेस्ट को 3-0 से हराया, तीनों गोल में मार्कस रशफोर्ड का योगदान #Football #International #Epl #SubahSamachar