ESIC IMO 2026: ईएसआईसी में इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, MBBS की डिग्री वाले करें आवेदन; सैलरी 1.77 लाख तक

ESIC IMO Grade-III Recruitment 2026: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड-II के 225 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2026 तक निर्धारित पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। इस भर्ती में चयन यूपीएससी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 (UPSC MCSE 2024) की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, इसके लिए कोई अलग परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। विवरण जानकारी भर्ती संस्था कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) पद का नाम इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड-II कुल पद 225 नोटिफिकेशन जारी 20 जनवरी 2026 आवेदन शुरू 20 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2026 आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट) चयन प्रक्रिया UPSC CMSE-2024 मेरिट के आधार पर अलग परीक्षा / इंटरव्यू नहीं आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ESIC IMO 2026: ईएसआईसी में इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, MBBS की डिग्री वाले करें आवेदन; सैलरी 1.77 लाख तक #GovernmentJobs #National #EsicImoRecruitment2026 #Esic #SubahSamachar