Tehri News: पंपिंग पेयजल योजना से जलापूर्ति जल्द सुचारू करें
डीएम ने दिए निर्देश, पंपिंग योजना और आपदा प्रभावित जिजली गांव का किया निरीक्षण नई टिहरी। आपदा के कहर से चंबा-रानीचौरी पंपिंग पेयजल योजना को भी भारी क्षति हुई है जिससे चंबा और रानीचौरी क्षेत्र में चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों की समस्या को देखते हुए जल संस्थान ने टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कराई है लेकिन वह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। शुक्रवार को डीएम ने नागणी क्षेत्र में पहुंचकर पंपिंग पेयजल योजना और आपदा प्रभावित गांव जिजली का निरीक्षण कर प्रभावितों को नियमानुसार आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से हेंवल नदी के उफान पर आने के कारण नागणी में चंबा- रानीचौरी पंपिंग योजना को भी भारी नुकसान हुआ है जिससे योजना से जुड़े क्षेत्र में चार दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। समस्या को देखते हुए शुक्रवार को डीएम नितिका खंडेलवाल ने नागणी क्षेत्र का दौरा कर क्षतिग्रस्त पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि नदी के उफान पर आने के कारण पंपिंग पेयजल योजना के करीब 500 मीटर के 25 पाइपों को क्षति पहुंची है। बीते मंगलवार से ही योजना की मरम्मत शुरू कर दी गई थी। अधिशासी अभियंता ने कहा कि योजना की मरम्मत कर दो-तीन दिन में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। बागी-मठियाण गांव रोड के नीचे जिजली गांव पहुंचीं डीएम को बताया गया कि भूस्खलन से सोनू देवी और कुशलानंद का मकान, प्राथमिक स्कूल भवन, सिल्ला सौड़ तोक में भोला सिंह सहित तीन परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। डीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए पटवारी को खतरे की जद में आए भवनों की सूची बनाकर शीघ्र ही नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए। कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वे कराया जाएगा। आपदा प्रभावित परिवारों को इच्छानुसार किराये के मकान या आपदा राहत शिविर में व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान चंबा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला, जल निगम के ईई केएन सेमवाल आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:28 IST
Tehri News: पंपिंग पेयजल योजना से जलापूर्ति जल्द सुचारू करें #EstablishWaterSupplyFromThePumpingDrinkingWaterSchemeSoon. #SubahSamachar