Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, विधायक के भाई की मौत, दो गंभीर घायल

इटावा जिले में ताखा कस्ब के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत (चालक) की मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 128.5 कुरखा गांव के पास हुई। बताया गया कि रास्ते में ड्राइवर हाफिज को अचानक नींद महसूस हुई, जिस पर कार को रोका गया और ड्राइवर बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गाड़ी की खिड़की खुली होने पर डंपर ने कार को साइड से टक्कर मार दी। कार में कुल तीन लोग सवार थे जिसमें मिथलेश रावत, निवासी मिरापुर, थाना कोठी, जिला बाराबंकी, हाफिज, निवासी मिरापुर, दिलीप पटेल निवासी मिरापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, विधायक के भाई की मौत, दो गंभीर घायल #CityStates #Kanpur #Etawah #EtawahNews #EtawahCrimeNews #SubahSamachar