Etawah: चचेरी बहन की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…कुल्हाड़ी-तमंचा समेत ये सामान बरामद
इटावा जिले के मुरैथा गांव में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से कई वार करके चचेरी बहन की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात लगभग एक बजे ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। गुरुवार देर शाम करीब सात बजे पल्लवी (16) निवासी गांव मुरैथा की उसके चचेरे भाई रीलू उर्फ पोलार्ड ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी थी। सूचना पर देर रात एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में टीम बनाकर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:38 IST
Etawah: चचेरी बहन की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…कुल्हाड़ी-तमंचा समेत ये सामान बरामद #CityStates #Kanpur #Etawah #EtawahNews #EtawahCrimeNews #SubahSamachar
