Etawah: शॉर्ट सर्किट से प्रोविजन स्टोर में आग, डेढ़ लाख का सामान जला…पड़ोसियों की मदद से पाया काबू

इटावा जिले के भरथना कस्बे में दीपावली पर सोमवार रात बालूगंज रोड स्थित प्रोविजन स्टोर में आग लग गई। धुआं उठते देखकर आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे दुकान संचालक ने पड़ोसियों के साथ मिलकर बाल्टियों से पानी डालकर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बालूगंज रोड पर धर्मेंद्र पोरवाल उर्फ धम्मू की जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे बंद दुकान से धुआं निकलता देखकर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार धर्मेंद्र पोरवाल उर्फ धम्मू ने बताया कि संभवतः शॉर्ट शर्किट से आग लगी है। करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: शॉर्ट सर्किट से प्रोविजन स्टोर में आग, डेढ़ लाख का सामान जला…पड़ोसियों की मदद से पाया काबू #CityStates #Kanpur #Etawah #EtawahNews #EtawahCrimeNews #SubahSamachar