Etawah Road Accident: एक बाइक पर थे पांच सवार, आगे जा रहे वाहन से हुई टक्कर, चार की मौत और एक गंभीर घायल
इटावा जिले में ऊसराहार-सरसईनावर मार्ग पर गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। इसमेंतेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। इससे बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार,ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनावर मार्ग पर रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर चौराहे के पास दौलतपुर निवासी आशीष, हिंमाशु व रोहितनिवासी दौलतपुर, राहुल निवासी नगरिया टोडर के साथ दौलतपुर निवासी प्रांशु बाइक से जा रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 05:48 IST
Etawah Road Accident: एक बाइक पर थे पांच सवार, आगे जा रहे वाहन से हुई टक्कर, चार की मौत और एक गंभीर घायल #CityStates #Kanpur #Etawah #UttarPradesh #EtawahNews #EtawahCrimeNews #EtawahRoadAccident #SubahSamachar