Etawah: ट्रांसफार्मर से चोरी करने वाले सात अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, लाखों के पार्ट्स और नकदी बरामद

ट्रांसफार्मरों से चोरी करने वाले सात अंतरजनपदीय चोरों को इकदिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, चार हजार नकद बरामद किया है। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि ओवैस अहमद निवासी आगरा टायर्स हाउस, पक्का बाग ने सूचना दी थी कि ग्वालियर बाईपास पर स्थित उनके ढाबे के सामने से बिजली संचालन के लिए लगे ट्रांसफार्मर के पार्ट्स चोरों चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार रात थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्र में पान कुंवर स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार रुकने का इशारा करने पर चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर कार को रुकवा लिया। इसमें मौजूद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नाम रूपकिशोर उर्फ रूपा, करन बाबू बाल्मिकी, कमलेश राजपूत, अजीत उर्फ डबोरी, बच्चू सिंह बाल्मिकी, निखिल उर्फ योगेश और अंकित कठेरिया आदि शामिल रहे। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस, दो मिस कारतूस, छह मोबाइल फोन और बिजली के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को ग्वालियर बाईपास स्थित ट्रांसफार्मर से उसके पार्ट्स चुराए थे। उन्होंने यह भी कबूल किया कि इसी तरह की चोरियां उन्होंने जनपद आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र पांच जनवरी और नौ जनवरी को भी ट्रांसफार्मर से की थीं। इन वारदातों के थाना पिनहट, जनपद आगरा के प्राथमिकी दर्ज है। आपराधिक इतिहास और बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्तों में से रूपकिशोर उर्फ रूपा का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसके विरुद्ध चोरी, लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। निखिल उर्फ योगेश के विरुद्ध भी लूट और अपहरण के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 20 वस्तुएं बरामद की हैं, जिनमें हथियार, चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, औजार, कार और नकदी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: ट्रांसफार्मर से चोरी करने वाले सात अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, लाखों के पार्ट्स और नकदी बरामद #CityStates #Etawah #Kanpur #UttarPradesh #EtawahNews #UpNews #SubahSamachar