UP: पत्नी व ससुराली करते थे प्रताड़ित…इंजीनियर फंदे से लटका, कहा- न्याय न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना

Engineer Suicide In Etawah: इटावा जिले में पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान कंचौसी के युवा इंजीनियर मोहित ने इटावा के एक होटल में शनिवार सुबह चादर से फंदा लगाकर जान दे दी। फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें उनसे पत्नी व ससुरालीजनों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की दर्दनाक दास्तां बयां की है। सास पर पत्नी का गर्भपात करवाने का आरोप भी लगाया है। दिबियापुर थाना के गांव पुरवा प्रसाद निवासी इंजीनियर मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव (33) का परिवार कंचौसी कस्बे में रहता है। वह पुणे महाराष्ट्र स्थित एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर था। शनिवार को मोहित ने इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित जौली होटल में चादर से फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले सुबह 5:59 बजे उसने एक वीडियो बनाकर अपने छोटे भाई टोनू यादव को भेजा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पत्नी व ससुराली करते थे प्रताड़ित…इंजीनियर फंदे से लटका, कहा- न्याय न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना #CityStates #Kanpur #Etawah #UttarPradesh #EtawahNews #EtawahCrimeNews #EtawahSuicide #SubahSamachar