Etawah: बरौली गांव में महिलाओं ने आंबेडकर की मूर्ति लगाई, पुलिस-प्रशासन  हटाने के प्रयास में जुटा, फोर्स तैनात

इटावा जिले में सैफई क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार रात गांव की महिलाओं ने आंबेडकर की मूर्ति सार्वजनिक स्थान पर लगा दी। सूचना पर पुलिस प्रशाशन में खलबली मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूर्ति हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन महिलाएं मूर्ति नहीं हटाने दे रही हैं। शुक्रवार सुबह थाना सैफई पुलिस को सूचना मिली कि बरौली कला गांव में सार्वजनिक स्थान पर आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी और प्रशासनिक अधिकारी पुरुष के साथ महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी गांव की महिलाओं को समझाने के प्रयास में लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: बरौली गांव में महिलाओं ने आंबेडकर की मूर्ति लगाई, पुलिस-प्रशासन  हटाने के प्रयास में जुटा, फोर्स तैनात #CityStates #Kanpur #Etawah #EtawahNews #EtawahCrimeNews #SubahSamachar