Etawah: बरामदे में सो रहे युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या, बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करता था
घर के बरामदे में सो रहे युवक की कनपटी में गोली मारकर मंगलवार रात हत्या कर दी गई। परिजनों ने जमीन और लेनदेन के विवाद में दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी देहात, सीओ और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को परिवार के लोगों की ओर से बताए गए घटनाक्रम पर भी संदेह है। बिबौली ग्राम पंचायत के नगला मुलू गांव में सुरेश कुमार का परिवार रहता है। उनके दो बेटों में बड़ा बेटा लाल सिंह (28) बिटकॉइन खरीदने-बेचने के काम से जुड़ा था। एक बेटी रिंकी भी है। गांव में आसपास सुरेश के दो मकान हैं। मंगलवार रात को एक मकान में सुरेश की मां सुखदेवी, बड़ा बेटा लाल सिंह और छोटा बेटा सिंटू सो रहे थे। बरामदे में सुखदेवी चारपाई पर और लाल सिंह पास में पड़े तखत पर सो रहा था जबकि सिंटू कमरे में सो रहा था। सुरेश और उनकी पत्नी सुनीता पड़ोस के दूसरे घर में सो रहे थे। परिजनों के मुताबिक रात करीब एक बजे सुखदेवी की आंखे खुली तो उन्होंने लाल सिंह को आवाज दी। उसके न बोलने पर उन्होंने अंदर से सिंटू को बुलाया। बाहर आकर सिंटू ने देखा तो लाल सिंह का खून से सना शव पड़ा था। उसकी कनपटी में बायीं ओर गोली लगी हुई थी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सीओ अतुल प्रधान पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने भी रात में साक्ष्य जुटाए। बुधवार सुबह एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है। परिजनों की ओर से बताई गई बातों में अंतर होने की वजह से पुलिस को परिवार के लोगों के कुछ छिपाने का भी संदेह हो रहा है। पुलिस जांच में मृतक के दो मोबाइल भी गायब मिले हैं। घटनास्थल से तमंचा, कारतूस और खोखा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। पिता सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में ही रहने वाले परिवार के एक व्यक्ति से पिछले कुछ वर्षों से गांव की एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक सप्ताह पहले उन लोगों ने धमकी भी दी थी। उन लोगों ने ही बेटे को मार डाला। दादी-भाई ने नहीं चाचा ने कैसे सुनी गोली की आवाज चाचा लाल बहादुर ने बताया कि घटना के समय वह गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर सेंगर नदी किनारे खेत पर सिंचाई के लिए गए हुए थे। रात लगभग एक बजे गोली की आवाज सुनकर आए तो भतीजे की मरने की जानकारी हुई। चाचा ने आरोप लगाया कि लगभग नौ साल पहले नौकरी का प्रलोभन देकर पांच लाख रुपये लेने वाले एक व्यक्ति से लाल सिंह का रुपये वापसी को लेकर विवाद भी चल रहा है। कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। चाचा ने उन लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में देर शाम तक हत्या की वजह और हत्या करने वालों की तस्वीर साफ नहीं हो सकी थी। परिजनों की ओर से अलग-अलग लोगों पर लगाए जा रहे आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। इधर, बाहर से आकर कोई गोली मार गया और पास में ही सो रहे दादी और भाई को कुछ पता न चलना भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिंटू वारदात के बाद खेत पर चाचा बुलाने गया था। उसके बाद चाचा ने अपने नंबर से 112 पुलिस को सूचना दी थी। पूछताछ में पड़ोसी भी घटनाक्रम या गोली सुनने की आवाज सुनने की बात को स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या किसने की और क्यों की, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच की जा रही है। जल्द हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। - संजय कुमार वर्मा, एसएसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:48 IST
Etawah: बरामदे में सो रहे युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या, बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करता था #CityStates #Etawah #Kanpur #UttarPradesh #EtawahNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar