Ethiopia Volcano Eruption: 4500 KM दूर भारत कैसे पहुंची ज्वालामुखी की राख? जहरीली हुई दिल्ली की हवा!

Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया के अफ़ार इलाके में हायली गुब्बी ज्वालामुखी 23 नवंबर की सुबह फट गया था. इससे आसपास के गाँवों पर धूल की परत जम गई. पिछले 12,000 वर्षों में हायली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट का यह पहला मामला है. इससे घना धुआँ 14 किलोमीटर ऊँचाई तक आकाश में उठता दिखाई दिया.लेकिन इसे भारत से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख भारत पहुंच गई है और अगर ऐसा हो भी गया है तो इससे क्या होगा। दरअसल ज्वालामुखी फटने के बाद सैटेलाइट तस्वीरों में राख का बादल लाल सागर के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन चेतावनी दी है कि राख स्थानीय पशुपालकों की आजीविका को प्रभावित कर सकती है. एक रिपोर्ट दावा करती है कि ''राख का बादल उत्तर भारत की ओर बढ़ सकता है. हायली गुब्बी ज्वालामुखी क्षेत्र से गुजरात तक एक बड़ा राख का बादल दिखाई दे रहा है. ज्वालामुखी का विस्फोट तो थम गया है लेकिन यह राख का बादल वायुमंडल में उठ चुका है. यह 100-120 किमी/घंटा की रफ़्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है.'' ''यह बादल आकाश में 15,000-25,000 फुट से लेकर 45,000 फुट तक ऊँचाई में फैला हुआ है और इसमें मुख्य रूप से ज्वालामुखी की राख, सल्फ़र डाइऑक्साइड और कुछ छोटे कांच/चट्टान के कण शामिल हैं. इससे आकाश में सामान्य से अधिक अंधेरा दिख सकता है और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. इससे उड़ानों में देरी और यात्रा लंबी हो सकती है.'' राख के गुबार के भारत की ओर बढ़ने से दिल्ली समेत कई उत्तरी राज्यों के एयरस्पेस पर असर पड़ा है. इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट पर हांगकांग, दुबई, जेद्दा, हेलसिंकी, काबुल और फ्रैंकफर्ट जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई. प्रमुख एयरलाइंस जैसे IndiGo और Akasa Air ने अपने ऑपरेशंस में बदलाव किए हैं. राख का गुबार पहले गुजरात, फिर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरा. ये बादल ऊंचाई पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल इस पर IMD ने अपडेट देते हुए बताया कि राख के बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम तक भारत से दूर हो जाएंगे. यह ज्वालामुखी जियोलॉजिकली एक्टिव रिफ्ट वैली में है, जहां दो टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं। राख लाल सागर से होते हुए यमन और ओमान तक गई और फिर भारत की ओर बढ़ने लगी। कुछ जगहों पर बादल के पार्टिकल सतह पर गिर सकते हैं, लेकिन इसकी भी संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को धूल भरी आंधी जैसा आसमान दिख सकता है, लेकिन जमीन पर नुकसानदायक पार्टिकुलेट मैटर का जमावड़ा नहीं होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ethiopia Volcano Eruption: 4500 KM दूर भारत कैसे पहुंची ज्वालामुखी की राख? जहरीली हुई दिल्ली की हवा! #IndiaNews #National #EthiopiaVolcano #EthiopiaVolcanicEruption #Ethiopia #EthiopiaVolcanoEruption #EthiopiaVolcanoUpdates #EthiopiaVolcanoIndiaImpact #EthiopiaVolcanoEruptionAshesIndia #HayliGubbiVolcano #SubahSamachar