Ukraine: यूक्रेन को 2027 तक वित्तीय मदद देगा यूरोपीय संघ, जेलेंस्की ने जताई खुशी; अमेरिकी फैसले की भी तारीफ की
यूरोपीय संघ परिषद ने यूक्रेन को अगले दो वर्षों तक वित्तीय सहायता देने के फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यूरोपीय संघ के इस फैसले पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुशी जाहिर की। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। हालांकि यूक्रेन की मदद के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल की यूरोपीय संघ ने अभी मंजूरी नहीं दी है क्योंकि बैठक में बेल्जियम ने इसकी मंजूरी नहीं दी। जेलेंस्की भी यूरोपीय संघ की बैठक में हुए शामिल यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने बताया कि यूरोपियन यूनियन गुरुवार को अगले दो वर्षों के लिए यूक्रेन को वित्तीय मदद करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत गया। ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ परिषद की बैठक हुई, जिसमें बतौर मेहमान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए। जेलेंस्की ने जब्त की गई रूसी संपत्ति का इस्तेमाल कर यूक्रेन को 140 अरब यूरो का कर्ज देने की मांग की, लेकिन बेल्जियम के विरोध के चलते अभी इसे मंजूरी नहीं मिल पाई। बेल्जियम ने मंजूरी देने के लिए तीन शर्तें रखी हैं, जिन्हें माने जाने के बाद बेल्जियम भी मंजूरी दे सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:51 IST
Ukraine: यूक्रेन को 2027 तक वित्तीय मदद देगा यूरोपीय संघ, जेलेंस्की ने जताई खुशी; अमेरिकी फैसले की भी तारीफ की #World #International #Russia #Ukraine #Eu #Zelenskyy #VladimirPutin #SubahSamachar
