हादसे का शिकार होने से बचीं यूरोपीय आयोग की प्रमुख: कैसे हवा में बंद हो गया विमान का GPS, ये कितना बड़ा खतरा?
यूरोपीय आयोग (ईसी) की प्रमुख उर्सला वॉन डेर लेयन का विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक, रविवार को जब यूरोप की शीर्ष नेता दक्षिणी बुल्गारिया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थीं, तब उनके विमान का जीपीएस (नैविगेशन सिस्टम) अचानक बंद हो गया। हालांकि, पायलट ने समझ-बूझ से विमान को सही-सलामत लैंड करा लिया। आयोग की तरफ से दावा किया गया कि उसे बुल्गारिया के अधिकारियों से जानकारी मिली है कि इस घटना के पीछे रूस का हाथ होने का सबसे ज्यादा शक है। अमेरिकी अखबार द फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि वॉन डेर लेयन का विमान जीपीएस बंद होने के बाद प्लोवदिव एयरपोर्ट पर उतरा। विमान को सही-सलामत लैंड कराने के लिए पायलट को कागज वाले नक्शों का इस्तेमाल कर रास्ता ढूंढना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 01:55 IST
हादसे का शिकार होने से बचीं यूरोपीय आयोग की प्रमुख: कैसे हवा में बंद हो गया विमान का GPS, ये कितना बड़ा खतरा? #World #International #EuropeanCommission #EuropeanUnion #EuropeanCommissionPresidentUrsulaVonDerLeyen #UrsulaVonDerLeyen #UrsulaVonDerLeyenPlane #GpsInterference #Russia #ExplainedNews #SubahSamachar