शहीद स्मारक परिसर में ई-वी चार्जिंग स्टेशन मंजूर नहीं : लीग

धर्मशाला। इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल वाईएस राणा की अगुवाई में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा से मिला। इस दौरान लीग की ओर से उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर धर्मशाला स्थित राज्य शहीद स्मारक परिसर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के निर्णय का विरोध किया गया।उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी सूरत मेें ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रदेश के पूर्व सैनिकों को मंजूर नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बलिदानियों की स्मृति में बने इस पवित्र स्थल पर किसी भी रूप में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाना पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं का अपमान है। लीग के पदाधिकारियों ने कहा कि युद्ध स्मारक के पार्किंग क्षेत्र का बड़ा हिस्सा ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए आवंटित करने के प्रस्ताव से पूर्व सैनिक आहत हैं।पूर्व सैनिकों ने इस निर्णय को प्रशासन की असंवेदनशीलता करार देते हुए कहा कि इससे युद्ध स्मारक की गरिमा और भव्यता प्रभावित होगी। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि एक उत्तरदायी प्रशासक के रूप में वे इस मुद्दे में तत्काल हस्तक्षेप कर प्रस्ताव को रद्द करवाएं, ताकि बलिदानियों के सम्मान और बलिदान की गरिमा अक्षुण रह सके।इस अवसर पर लीग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल खेम सिंह, उपाध्यक्ष एवं कानूनी सलाहकार जेडब्ल्यूओ किशोर चंद ठाकुर, महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आरपी गुलेरिया और सूबेदार केवल सिंह राणा सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 16, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शहीद स्मारक परिसर में ई-वी चार्जिंग स्टेशन मंजूर नहीं : लीग #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar