Agra University: 11 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, अब शुल्क जमा करने पर जोर...नहीं तो लटक जाएगा परिणाम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्नातक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। परास्नातक की कॉपियां अभी रह गई हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बनाए गए छह मूल्यांकन केंद्रों में से पांच केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, एक केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए बची हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन का फोकस अब परीक्षा शुल्क जमा कराने पर केंद्रित हो गया है। चूंकि, अगर परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया तो परिणाम लटक जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। संबंधित परीक्षा शुल्क महाविद्यालयों की ओर से जमा किया जाना है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार है। ये तिथि दूसरी बार बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि जो महाविद्यालय निर्धारित समय सीमा तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करेंगे, उन पर प्रति छात्र 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी संबद्ध महाविद्यालयों को शुल्क जमा कराने को कहा गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शेष बची उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी जल्द समाप्त कर ली जाएगी। इसके बाद परिणामों को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। स्नातक के नतीजे तैयार किए जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस वर्ष स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमाें की 12 लाख उत्तर पुस्तिकाएं हैं। इनमें लगभग 11 लाख काॅपियों की जांच पूरी कर ली गई हैं। शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:44 IST
Agra University: 11 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, अब शुल्क जमा करने पर जोर...नहीं तो लटक जाएगा परिणाम #CityStates #Agra #DbrauAgraExams #AnswerSheetEvaluationCompleted #ExamFeeDeadline #UndergraduateResultsUpdate #SamarthPortalExams #CollegePenaltyNotice #आंबेडकरविश्वविद्यालयआगरा #परीक्षापरिणाम2025-26 #स्नातकउत्तरपुस्तिकाजांच #परीक्षाशुल्कअंतिमतिथि #SubahSamachar
