बाढ़ से जम्मू बेहाल: कम नहीं हो रहीं दुश्वारियां...कहीं बिजली गुल तो कहीं पानी नहीं; मलबे से जूझ रहे लोग

शहर के तवी से सटे इलाकों में 26 अगस्त को बाढ़ आने के 11 दिन बाद भी लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी कहीं बिजली तो कहीं पानी की आपूर्ति बाधित है। हालांकि प्रशासन की ओर से पानी के टैंकरों की सुविधा दी गई है। इसके बावजूद जन जीवन पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा।इन दिक्कतों से राजीव कॉलोनी, गुज्जर नगर व पीरखो इलाका अब भी जूझ रहा है। राजीव कॉलोनी के प्रदीप का कहना है कि बिजली तो काफी दिनों के बाद बहाल कर दी गई है, लेकिन पानी का संकट अब भी बना हुआ है। तवी मंदिर के पास पानी आपूर्ति के पाइप बाढ़ से टूट गए हैं। संबंधित विभाग को सुझाव दिया था कि आसपास के किसी अन्य ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई जोड़ दी जाए, ताकी इलाके को पर्याप्त पानी मिल सके। केवल कुमार का कहना है कि मलबा तो लगभग घरों से निकाल दिया है, लेकिन बिना पानी के पूरी सफाई कर पाना मुमकिन नहीं। इस समस्या का जल्द हल करना चाहिए। गुज्जर नगर से असलम वानी ने बताया कि बाढ़ के कारण तवी किनारे लगे बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे बिजली तो बाधित है ही, पानी भी नहीं मिल पा रहा। समझ नहीं आ रहा कि कामकाज पर लौटें या घर की सफाई करें। पूरी घर-गृहस्थी की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। रफीक ने दुश्वारियां बताते हुए कहा कि ऐसा लगने लगा है मानों दिन तो चढ़ता ही केवल सफाई के लिए है। प्रशासन को सफाई के लिए उचित इंतजाम करने चाहिए थे। रोजमर्रा के काम प्रभावित पीरखो इलाके का हाल भी लगभग ऐसा ही है। अमन का कहना है कि पूरा दिन इसी उम्मीद में बीत रहा है कि कब पानी आएगा। रोजमर्रा के काम प्रभावित हैं। गलियों से मलबा उठाने के लिए जेसीबी तो लगी है, लेकिन काम धीमा है। पता नहीं कब यह सब ठीक होगा। सुधा का कहना है कि सोमवार से बच्चों के स्कूल भी लग जाएंगे। दिन भर के काम और बड़ जाएंगे। बिना बिजली-पानी के सब कुछ निपटाना कैसे संभव होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाढ़ से जम्मू बेहाल: कम नहीं हो रहीं दुश्वारियां...कहीं बिजली गुल तो कहीं पानी नहीं; मलबे से जूझ रहे लोग #CityStates #Jammu #JammuFlood #TawiRiverFlood #ElectricityWaterCrisisJammu #GujjarNagarFlood #RajivColonyDebris #WaterCrisisInJammu #FloodAffectedAreasJammu #JammuPeerkhoWaterProblem #CleaningAfterFlood #JammuAdministrationRelief #SubahSamachar