Jammu: एक माह बाद भी बर्बादी के निशां बाकी, पीड़ित देख रहे राहत की राह, मलबा और सीलन से घर और हालात बदतर
आसमान से एक माह पहले बरसी आफत ने जिस तरह तबाही मचाई उसे याद कर राजीव कॉलोनी, गुज्जर नगर व पीरखो मोहल्ले में लोग आज भी सिहर उठते हैं। आपदा के एक माह बाद भी इन पीड़ित परिवारों का दर्द कम नहीं हुआ है। सड़कें खराब हैं। घरों में बाढ़ का पानी घुसने के बाद सीलन अभी भी कम नहीं हुई है। गलियों से मलबा निकालना बाकी है। राजीव कॉलोनी और गुज्जर नगर के लोग पेजयल के लिए नगर निगम के टैंकर पर निर्भर हैं। पाइप लाइन दुरुस्त नहीं हो सकी है। लोगों का कहना है कि मलबा निकालने के लिए ही 10 से 15 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं। अब सरकार से मदद मिलने की आस लगाए बैठे हैं। 26 अगस्त को बारिश के बाद तवी नदी में आई बाढ़ से राजीव कॉलोनी, गुज्जर नगर व पीरखो में लोगों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा था। अमर उजाला ने शनिवार को एक माह बाद स्थिति देखने के लिए इन इलाकों को दौरा किया। लोगों से बात कर हाल जाना, सरकारी स्तर पर क्या मदद मिली। टीम सबसे पहले बिक्रम चौक से सटी राजीव कॉलोनी में पहुंची। यह मोहल्ला तवी नदी के किनारे बसा है और 200 से अधिक घर हैं। अधिकतर परिवार रोज मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहे हैं। एक माह पहले तक प्रोविजन स्टोर चला रहे मोहम्मद रियाज ने बताया कि बाढ़ ने दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। इस समय कोई काम नहीं है। गलियों में अभी भी मलबा भरा है। लोग इसे अपने स्तर पर निकाल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी मजदूर लगाए गए हैं। तवी नदी के किनारे वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है। पीने के पानी के लिए अभी नगर निगम के टैंकर पर निर्भर हैं। सरकार से कोई मदद नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:33 IST
Jammu: एक माह बाद भी बर्बादी के निशां बाकी, पीड़ित देख रहे राहत की राह, मलबा और सीलन से घर और हालात बदतर #CityStates #Jammu #FloodRelief #RajivColonyFlood #GujjarNagarFlood #ManguChakFlood #JammuFloodAffected #FloodCompensation #FloodVictimAssistance #TawiRiverFlood #FloodDevastation #FloodReliefWork #SubahSamachar