Hamirpur (Himachal) News: एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ विश्राम गृह का निर्माण कार्य

कांगू में 2.69 करोड़ से किया जाना था विश्राम गृह का निर्माणएक वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग को जारी की गई थी 40 लाख रुपये की पहली किस्तसंवाद न्यूज एजेंसीरंगस (हमीरपुर )। वन परिक्षेत्र नादौन के वन खंड कांगू में बजट के बावजूद विश्राम गृह के निर्माण के नाम पर एक ईंट भी नहीं लग पाई है। विश्राम गृह का निर्माण कार्य शुरू न होने से लोगों में रोष है। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद विश्राम गृह का निर्माण न होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 23 अगस्त 2024 को प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल शिमला के कार्यालय से जारी पत्र में कांगू वन क्षेत्र में नए विश्राम गृह के निर्माण के निर्देश जारी किए गए थे। इसके लिए 40 लाख रुपये की धन राशि भी जारी हुई थी, लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।इस विश्राम गृह का निर्माण दो करोड़ 69 लाख 80 हजार रुपये की राशि से किया जाना था। तत्कालीन वन मंडल अधिकारी हमीरपुर ने लोक निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने के लिए एक पत्र भी लिखा था। लोक निर्माण विभाग ने अप्रैल 2025 को वन विभाग को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी थी। विभाग की प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। क्षेत्र वासी रघुबीर सिंह, कुलदीप राणा और अनिल कुमार ने कहा कि नादौन से लेकर कांगू गलोड़ तक किसी भी विश्राम गृह का निर्माण नहीं हो पाया है।काेट :कांगू में वन विश्राम गृह के निर्माण को लेकर जानकारी नहीं है। उन्होंने कुछ समय पहले ही कार्यभार संभाला है। यदि कांगू में वन विश्राम गृह के निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू हुई है तो उसकी जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -संजय सूद, प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल शिमला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ विश्राम गृह का निर्माण कार्य #EvenAfterAYear #TheConstructionWorkOfTheRestHouseHasNotStarted. #SubahSamachar