Kangra News: आठ माह बाद भी कांगड़ा में शुरू नहीं हो पाया नगर परिषद भवन का निर्माण

कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा द्वारा प्रस्तावित तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य लगभग आठ माह बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इस भवन पर करीब 1.14 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे लेकिन अब तक परियोजना कागजों तक ही सीमित है। नगर परिषद की योजना के अनुसार, इस भवन में कार पार्किंग, कांप्लेक्स, कार्यालय और दुकानें बनाई जानी थीं। इससे न केवल शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान होता बल्कि नगर परिषद की आय में भी वृद्धि होती।यह भवन नगर परिषद मैदान कांगड़ा के पास पुरानी दुकानों को तोड़कर बनाया जाना था। दुकानदारों की सहमति न बनने के कारण निर्माण कार्य अटक गया है। परियोजना के लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है और अप्रैल माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू होनी थी, जो अब तक नहीं हो पाई है। नगर परिषद का कहना है कि निर्माण के दौरान किसी भी दुकानदार को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिनकी दुकानें टूटेंगी, उन्हें अस्थायी दुकानें उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि उनका कारोबार प्रभावित न हो। इसके अलावा, नई इमारत में पहले से मौजूद दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएंगी। परियोजना के तहत भवन के भूतल में दो कार पार्किंग, पहली मंजिल पर कैफे कांप्लेक्स, कार्यालय और दुकानें प्रस्तावित हैं। इन दुकानों को जरूरतमंद लोगों को किराये पर दिया जाएगा। इस तीन मंजिला भवन के निर्माण से नगर परिषद की आय बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी। वहीं, पार्किंग की व्यवस्था सुधरने से शहर में जाम की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।अप्रैल माह में टेंडर प्रक्रिया के दाैरान तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाना था। तीन बार दुकानदाराें काे बात करने के लिए बुला चुके हैं मगर एक बार ये दुकानदार बात करने के लिए नहीं आए। हालांकि उनकी दुकानाें काे उखाड़ने से पहले उनकाे अस्थायी रूप से दुकानें भी दी जानी थी। इसके बावजूद भी वे वार्ता के लिए नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि आज दिन तक इस तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हाे पाया है। -रणवीर सिंह वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कांगड़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आठ माह बाद भी कांगड़ा में शुरू नहीं हो पाया नगर परिषद भवन का निर्माण #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar