मुख्यमंत्री के दौरे के चार साल बाद भी नहीं सुधरे रास्ते के हालात

ग्राम पंचायत ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार खरखौदा। एनएच 334 से गांव बिजौली तक करीब 1.75 किलोमीटर लंबा मार्ग की हालत बदहाल है। मुख्यमंत्री के दौरे के चार साल बाद भी इसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने रास्ते का चौड़ीकरण व निर्माण करने की बात कही थी। अब ग्राम पंचायत ने रास्ते के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है।इस रास्ते से करीब पांच गांवों के लोग निकालते हैं। रास्ते की हालत बदहाल है। पैदल व दोपहिया वाहन सवारों का निकलना मुश्किल है। रोड पूरी तरह टूट चुकी है। बरसात में गड्ढों में जलभराव भी हो रहा है। कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 मई, 2021 को गांव बिजौली स्थित ऑक्सीजन प्लांट व ग्राम पंचायत का दौरा किया था। ग्रामीणों की मांग के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त रास्ते का चौड़ीकरण व निर्माण की बात कही थी, लेकिन उनके आगमन की चार साल बाद उक्त रास्ते पर कोई कार्य नहीं हुआ। रास्ते के निर्माण को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित में अवगत कराया गया है। पूर्व में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण व जिलाधिकारी ने बिजौली में समीक्षा बैठक कर विकास कार्य को जांच की थी। जिसमें दोनों अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी को रास्ता निर्माण के सख्त निर्देश दिए थे। हाल ही में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव व मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी को भी बिजौली निवासी जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी ने भी रास्ते के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था। मंगलवार को ग्राम पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह व पीडब्ल्यूडी सचिव सभी को एक पत्र भेजकर रास्ते के निर्माण व चौड़ीकरण की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुख्यमंत्री के दौरे के चार साल बाद भी नहीं सुधरे रास्ते के हालात #EvenAfterFourYearsOfTheChiefMinister'sVisit #TheConditionOfTheRoadHasNotImproved #SubahSamachar