फर्जीवाड़ा: मुआवजा लेने के बाद भी एक अरब की जमीन पर किसानों का कब्जा, नाम खारिज करने की कार्रवाई की गई शुरू

कानपुर में केडीए की जमीनों पर फर्जीवाड़े का एक और खेल सामने आया है। इस बार फिर बारासिरोही में केडीए की करीब 6.67 एकड़ जमीन पर कब्जे का खुलासा हुआ है। करीब एक अरब की जमीन पर काश्तकारों के नाम दर्ज हैं, जबकि केडीए इन जमीनों के बदले मुआवजा दे चुका है। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अब इन जमीनों से काश्तकारों के नाम खारिज कर केडीए का नाम दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वर्तमान खतौनी वर्ष में केडीए की जमीन पर अवैध तरीके से निजी काश्तकारों के नाम दर्ज होने की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 09:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जीवाड़ा: मुआवजा लेने के बाद भी एक अरब की जमीन पर किसानों का कब्जा, नाम खारिज करने की कार्रवाई की गई शुरू #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KdaFraud #KanpurDevelopmentAuthority #SubahSamachar