झुलसने लगी दिल्ली: यलो अलर्ट के बाद भी नहीं बरसे बदरा, पारा पहुंचा 40 के पार; आज से होगी पांच दिन बारिश!

राजधानी में झुलसाने वाली गर्मी एक बार फिर दस्तक दे चुकी है। सूरज ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते दो दिन से बारिश के यलो अलर्ट के बाद भी बदरा नहीं बरस रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन ही नहीं, बल्कि सुबह से लेकर शाम तक सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में गर्मी सितम ढ़ा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झुलसने लगी दिल्ली: यलो अलर्ट के बाद भी नहीं बरसे बदरा, पारा पहुंचा 40 के पार; आज से होगी पांच दिन बारिश! #CityStates #DelhiNcr #RainInDelhi #DelhiTemperature #Imd #SubahSamachar