Kullu News: अंधेरे में भी पानी और बिजली की बहाली की जंग लड़ रहे कर्मचारी
आपदा में बने देवदूत खलाड़ा और सुमा पेयजल योजना को रात दो बजे तक करते रहे ठीकभारी बारिश से क्षतिग्रस्त पानी की लाइनें, सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने की कोशिशें जारी संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। आपदा के बाद जब रात का सन्नाटा हर तरफ पसरा था, तब कुल्लू में जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के कर्मचारी मोर्चा संभाले थे। खलाड़ा और सुमा जैसी योजनाओं को बहाल करने के लिए कर्मचारी रात दो बजे तक जुटे रहे जिससे शहर को पानी मिल सके। बिजली बोर्ड भी तेजी से ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति बहाल करने में लगा है। भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुईं पानी की लाइनें और सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने की कोशिशें जारी हैं। सुलतानपुर जैसे क्षेत्रों में अब भी संकट बना हुआ है लेकिन विभाग की टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं।लगघाटी के खलाड़ा से पानी की योजना को काफी नुकसान हुआ है। इससे शहर की पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। शहर के लोगों को नियमित पानी की आपूर्ति के लिए कर्मचारी योजना को ठीक करने में जुटे हैं। कर्मचारी सुमा नामक स्थान से बोरबेल के माध्यम से भी पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कुल्लू शहर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। योजना को भारी नुकसान हुआ है। इसे रिस्टोर होने में लंबा समय लग जाएगा लेकिन विभाग शहर के लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहा है। इन दिनों कुल्लू के सुल्तानपुर क्षेत्र में पीने के पानी की ज्यादा परेशानी चल रही है। लोगों ने कहा कि करीब चार दिनों से उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ढालपुर, लोअर ढालपुर क्षेत्र में पानी उपलब्ध हो रहा है। तीन दिनों तक हनुमानी बाग क्षेत्र के लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार सुबह से क्षेत्र में पानी आना शुरू हो गया है। सुल्तानपुर क्षेत्र के लोगाें ने विभाग से मांग की है कि उन्हें भी पानी सुचारू उपलब्ध करवाया जाए। विभाग के सहायक अभियंता अंकित बिष्ट के अनुसार सुमा में योजना का राइजिंग मेन क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण पानी सुचारू करने में दिक्कत हो रही है। खलाड़ा में पानी की योजना को रिस्टोर कर दिया है। --बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी जुटेबिजली बोर्ड के कर्मचारी भी लगातार बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं। कुल्लू शहर और आसपास के इलाकों की बिजली एक दिन के भीतर ही बहाल कर दी थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली लाइनों को बहाल करने का कार्य जोरों पर चला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:15 IST
Kullu News: अंधेरे में भी पानी और बिजली की बहाली की जंग लड़ रहे कर्मचारी #EvenInTheDark #WorkersAreFightingForTheRestorationOfWaterAndElectricity #SubahSamachar