Lucknow News: शाम की ओपीडी में 32 हजार मरीजों को मिला इलाज व दवाएं
छावनी परिषद का मामलाशाम 5 से रात 8 बजे तक चलती है ओपीडीप्रदेश की पहली ईवनिंग ओपीडी चलती है कैंट अस्पताल मेंमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। विनीत यादव आलमबाग निवासी हैं। वह रेलवे में कार्यरत हैं। लंबे समय से घुटनों के दर्द से परेशान हैं। वह दिन में व्यस्त रहते हैं। लिहाजा शाम को वह सदर स्थित कैंट अस्पताल पहुंचे। जहां शाम की ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श कर दवाएं लेकर घर लौट गए।विनीत की ही तरह प्रतिमाह सैकडों मरीज शाम की ओपीडी में इलाज करवा रहे हैं। खास बात यह है कि कैंट अस्पताल लखनऊ ही नहीं प्रदेश का पहला अस्पताल है, जहां शाम की ओपीडी की सुविधा है। एक वर्ष पूर्व इसे शुरू किया गया था। इस दौरान 32000 से अधिक मरीजों को इलाज व दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। धीरेँ-धीरे यह ओपीडी पॉपुलर हो रही है, जिससे लखनऊ ही नहीं आसपास के जिलों से भी मरीज पहुंच रहे हैं। कैंट अस्पताल के प्रभारी डॉ. एससी जोशी ने बताया कि दो पालियों में ओपीडी चलती है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे व शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक। शाम की ओपीडी गत वर्ष सितंबर में मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की गई। अभी सुबह की ओपीडी में पांच हजार से अधिक मरीज प्रतिमाह आ रहे हैं, जबकि शाम की ओपीडी में दो से ढाई हजार मरीज पहुंच रहे हैं। इलाज के लिए डॉ. मनीष यादव, डॉ. आस्था सिंह, होमियोपैथी फिजीशियन एवं डेंटल सर्जन डॉ. प्रिया व डॉ. अभिषेक सिंह तथा आयुर्वेदिक फिजिशियन डॉ. नीरज अग्रवाल सहित फिजियोथेरेपिस्ट शुभम सिंह उपलब्ध रहते हैं।10 रुपये के पर्चे पर दवाएं फ्रीडॉ. एससी जोशी ने बताया कि ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को दस रुपये का पर्चा बनवाना पड़ता है। इस पर उन्हें हफ्तेभर की दवाएं निःशुल्क दी जाती हैं। नामचीन कंपनियों की जेनरिक दवाएं रहती हैं। कैंट अस्पताल में सिर्फ छावनी ही नहीं, आम लोगों को भी इलाज मुहैया कराया जाता है।एमआरआई, सीटी स्कैन सुविधाएं भी जल्द!कैंट अस्पताल में मरीजों को खून सहित तमाम तरह की जांचें न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। इतना ही नहीं जल्द ही यहां एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो सकती है। इसके लिए छावनी प्रशासन तैयारियां कर रहा है। मशीनों की खरीद से लेकर संचालन तक पर मंथन किया जा रहा है। ऐसा होने पर कैंट अस्पताल का कद बढ़ जाएगा।आधिकारिक वर्जनकैंट अस्पताल में शाम की ओपीडी पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी। प्रदेश में अपनी तरह की यह पहली सुविधा है। शाम को इलाज के लिए खासी संख्या में मरीज आते हैं। उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी जाती हैं।-अभिषेक राठौड़, सीईओ, छावनी परिषद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:16 IST
Lucknow News: शाम की ओपीडी में 32 हजार मरीजों को मिला इलाज व दवाएं #Army #Cant #SubahSamachar