Lucknow News: सिटी में आज
पुस्तक मेला -लविवि में गोमती पुस्तक मेले में बच्चों के लिए पॉप आर्ट सेल्फी, डूडल आर्ट प्रतियोगिताएं सुबह 10 बजे से। छात्रों की ओर से नृत्य व संगीत संध्या शाम 6 बजे से। कथक की प्रस्तुति शाम 6:30 बजे, कविता व संगीत के आयोजन शाम 7 बजे से।पुलिस की पाठशालाअमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस की पाठशाला चौक स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में सुबह 11 बजे से। लोकार्पण भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का लोकार्पण तिवारीगंज स्थित रामस्वरूप यूनिवसिर्टी के पास नारायण सेवा संस्थान परिसर में सुबह 9 बजे। बाइक रैलीराजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व चिकित्सालय में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक सुबह 8 बजे। महाविद्यालय में ही महर्षि चरक सभागार में सेमिनार सुबह 9:45 बजे से।विचार गोष्ठी हिंदी शिक्षक मंच की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर आज के समय में दिनकर विषय पर विचार गोष्ठी यूपी प्रेस क्लब में शाम 4 बजे।राष्ट्रीय कला मंच की ओर से रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर समर शेष है कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के गांधी पार्क में दोपहर 2 बजे से।हस्ताक्षर अभियानअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान 4-ए हंसनगर पारा में शाम 5 बजे। संवादउप्र आदर्श व्यापार मंडल की ओर से राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के साथ व्यापारियों का संवाद हजरतगंज स्थित हलवासिया मार्केट में दोपहर 1:15 बजेसेमिनारराष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी की ओर से इंटेलिजेंस पुलिसिंग विषय पर सेमिनार पारा रोड स्थित द एलिट लखनऊ कन्वेंशन होटल में सुबह 10 बजे से। प्रदर्शनउत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग के लिए डीएम आवास के सामने बीएन सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन दोपहर 1:30 बजे। खेल भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चारदिनी मुकाबला इकाना स्टेडियम में सुबह नौ बजे से। ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता मो. शाहिद स्टेडियम में दो बजे से।जिला फुटबॉल लीग के मुकाबले इकाना फुटबाॅल स्टेडियम में दोपहर चार बजे से।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:49 IST
Lucknow News: सिटी में आज #EventsInTheCityToday #SubahSamachar