Autism Day: 'प्रत्येक बच्चा खास', ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर बोले असम के राज्यपाल आचार्य
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा है कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और उसे एक समावेशी और सहायक वातावरण में विकास और समृद्धि का अवसर मिलना चाहिए। वे ऑटिज़्म अवेयरनेस डे के अवसर पर गुवाहाटी के नारंगी स्थित आशा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आचार्य ने कहा, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो, हर बच्चे का जीवन खुशियों से सराबोर हो, इस तरह के प्रयास समाज में लगातार होते रहने चाहिए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबका दिल जीत लिया। भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में असम के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक, एसएम, जीओसी 101 एरिया और मेजर जनरल आरडी शर्मा, जीओसी 51 सब एरिया ने भी शिरकत की और उन्होंने भी समावेशिता की महत्व और ऑटिज़्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को प्रमुख रूप से रेखांकित किया। ये भी पढ़ें:प्रसिद्ध ब्रह्मकुंडा मेले का भव्य आगाज, मुख्यमंत्री बोले- 14 करोड़ रुपए से किया जाएगा विकास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:40 IST
Autism Day: 'प्रत्येक बच्चा खास', ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर बोले असम के राज्यपाल आचार्य #IndiaNews #National #AutismDay #AssamGovernor #AutismAwarenessDay #Assam #NationalNews #SubahSamachar