हर व्यक्ति इमानदारी से करें कर्तव्य का पालन : डीएम
मुजफ्फरनगर। डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गणतन्त्र दिवस पर कलक्ट्रेट में ध्वजारोहरण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इमानदारी से कार्य करें। कानून का पालन करें। ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतंत्र की छवि धूमिल हो। डीएम ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि सबको टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए। सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालयों में बैठकर आने वाली लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतकर्ताओं से अच्छा आचरण भी करें, यही सच्ची देश सेवा है। अधिकारी और कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सके। अपने कार्यों के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यों को सम्पन्न करने की जरूरत है। हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार उपस्थित रहे। संचालन शौकत अली ने किया।इन प्रधानों को किया सम्मानितमुख्य मंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2021-22 के लिए चयनित बरला, भैंसरहेड़ी, खांजापुर, खरड़ और सिसौना के ग्राम प्रधानों को शासन स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। सिसौना की प्रधान सरोज ललित सिंह ने कहा कि शासन ने अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया है, जिससे हमेशा सकारात्मक कार्यों के साथ आगे बढऩे और जनसेवा की प्रेरणा मिलती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:50 IST
हर व्यक्ति इमानदारी से करें कर्तव्य का पालन : डीएम #Muzaffarngar #SubahSamachar