नैनीताल बैंक की प्रतिष्ठा की सुरक्षा को हर संभव प्रयास होंगे:गुप्ता

नैनीताल। नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की साधारण सभा में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नैनीताल बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समय-समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ऐसे प्रस्ताव लाए जाते हैं, जिससे उत्तराखंड के एकमात्र बैंक के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लगता है। इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों में अपने भविष्य के प्रति अनिश्चितता रहती है तथा ग्राहकों का बैंक के प्रति विश्वास कम होता है।मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पास गोवर्धन कीर्तन हाल में हुई वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद नैनीताल ने उत्तराखंड प्रदेश में प्रतिष्ठा कायम की है। वर्तमान में उत्तराखंड के अलावा पांच राज्यों में बैंक की शाखाएं हैं, जिसमें लगातार विकास किया जा रहा है। महामंत्री प्रवीण साह ने कहा कि नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किए जाने का विरोधी नहीं है लेकिन इससे पूर्व सारे विकल्प समाप्त हो जाने चाहिए। तय किया गया कि एसोसिएशन का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में दखल का अनुरोध करेगा। उपाध्यक्ष मुकेश पंत, निर्मल जोशी, सहायक महामंत्री राजेश पांडे, अंशधारक त्रिभुवन फर्त्याल ने विचार रखे। इस मौके पर दीक्षा घिल्डियाल, रुचि तिवारी, ममता गुप्ता, नेहा भट्ट, अजय, हिमांशु सिंह, रवि कुमार, रणबीर सिंह, नीरज, विनोद सक्सेना, संजय कश्यप, निर्मल, गौरव तिवारी, एके कपूर, मुकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Nainital



नैनीताल बैंक की प्रतिष्ठा की सुरक्षा को हर संभव प्रयास होंगे:गुप्ता #Nainital #SubahSamachar