Delhi Traffic: हर वाहन ने कम से कम दो बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, एक कैब चालक ने तो 866 बार उड़ाईं धज्जियां!

राजधानी में चलने वाले हर वाहन ने कम से कम दो बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। दिल्ली में करीब 4,05,89,304 चालान पेंडिंग हैं। इस हिसाब से औसतन हर वाहन ने दो बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। हालांकि इनमें कुछ वाहन ऐसे हैं जिन्होंने ज्यादा बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। यूपी की एक कैब ने करीब 866 बार दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार चार करोड़ से अधिक चालानों में 3,17,02,524 नोटिस पेंडिंग हैं। वहीं 88,86,780 चालान पेंडिंग हैं। इस हिसाब से कुल 4,05,89,304 चालान पेंडिंग हैं। कुल पेंडिंग चालानों में सबसे ज्यादा नोटिस चालान 78.10 प्रतिशत है। वहीं चालान सिर्फ 21.89 फीसदी हैं। अगर देखा जाए तो नोटिस चालानों से 35.66 प्रतिशत ज्यादा हैं। दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को देखे तो दोपहिया वाहनों ने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन किया है। दूसरे नंबर पर 15,87,998 कार चालकों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। तीसरे नंबर पर तिपहिया वाहन हैं। वाहन प्रकार चालान दोपहिया 44,51,626 कार 15,87,998 तिपहिया 15,23,383 हल्के माल वाहन 599937 कॉर्मिशियल कार व वैन 443176 बस 77873

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Traffic: हर वाहन ने कम से कम दो बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, एक कैब चालक ने तो 866 बार उड़ाईं धज्जियां! #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiTraffic #TrafficViolationFine #SubahSamachar