Exclusive: बीएचयू में हर साल 200 कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज, इनमें 60 फीसदी केवल ब्लड कैंसर; वजह जान लें
बच्चों में ब्लड कैंसर मामले तेजी से बढ़े हैं। बीएचयू में हर महीने ब्लड कैंसर के 10 नए बच्चे इलाज कराने आ रहे हैं। इनकी उम्र पांच से 12 साल है। पांच साल पहले तक यह आंकड़ा चार बच्चों तक सीमित रहता था। यानी पांच साल में ही बच्चों में ब्लड कैंसर के मामले 60 फीसदी बढ़ गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लड कैंसर की वजह अनुवांशिक है। खान-पान का प्रभाव पड़ा है। खाद्य सामग्री में मिलावट से भी कैंसर के मामले बढ़े हैं। काशी के निजी अस्पतालों में भी हर महीने ब्लड कैंसर पीड़ित 25 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल के बाल रोग विभाग में भी ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है। यहां देश और प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। हाल ही में फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दस साल की बच्ची भर्ती कराई गई है। कमजोरी और बुखार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची की सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) जांच कराई तो टीएलसी 1.55 लाख मिला। डॉक्टरों ने दूसरी जांच कराई गई तो ब्लड कैंसर की पुष्टि हो गई। इसे भी पढ़ें;UP Crime: जौनपुर में बदमाशों का दुस्साहस, चेन और ब्रेसलेट छीनने में असफल होने पर अध्यापक को मारी गोली, घायल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:11 IST
Exclusive: बीएचयू में हर साल 200 कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज, इनमें 60 फीसदी केवल ब्लड कैंसर; वजह जान लें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #BhuHospital #BloodCancer #SubahSamachar