सभी को अपनानी होगी पुरातन संस्कृति : आचार्य दीपक
अग्रवाल मंडी टटीरी। कस्बे में आर्य समाज की सात दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पुरातन संस्कृति को अपनाने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि नियमित रूप से यज्ञ करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है।शिविर के समापन पर बच्चों को यज्ञोपवीत किया। डॉ. शिवपूजन ने यज्ञ का महत्व बताया। प्रत्येक व्यक्ति को यज्ञ करना चाहिए। वैदिक विद्वान आचार्य दीपक ने कहा कि यदि हम अपनी पुरातन संस्कृति को नहीं अपनाएंगे तो हमारी स्थिति बहुत निराशाजनक हो जाएगी। आर्य समाज के सुप्रसिद्ध भजोपदेशक त्रिशपाल विमल ने भजनों की प्रस्तुति दी। संचालन आर्य वीर दल के वरिष्ठ शिक्षक आर्य भूषण ने किया। मौके पर सुरेश जिंदल प्रधान, सतीश आर्य, मनोज आर्य, श्रीपाल आर्य, विक्रम आर्य मेवला, अनिल गांधी, मनोज, संदीप आर्य, मनीष जिंदल, आनंद जिंदल, सुनील आर्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
सभी को अपनानी होगी पुरातन संस्कृति : आचार्य दीपक #EveryoneHasToAdoptAncientCulture:AcharyaDeepak #SubahSamachar