Karnataka: 'कर्नाटक में सभी पांच वादे पूरे किए', समर्पण-संकल्प रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां विजयनगर हवाई अड्डे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन सभी का स्वागत किया। वहीं समर्पण-संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली कि कर्नाटक में बहुत से लोग जमीन के मालिक हैं, लेकिन उनके पास जमीन के मालिकाना हक नहीं हैं। इसमें सभी समुदायों के लोग शामिल थे। उनके पास संपत्ति या मालिकाना हक नहीं था, और न ही उन्हें सरकार से कोई सुविधाएं मिल रही थीं। #WATCH | Karnataka: CM Siddaramaiah and DCM DK Shivakumar welcome Congress President Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi at Vijayanagara airport. (Source: CMO) pic.twitter.com/zOTtpqXNgb — ANI (@ANI) May 20, 2025 राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'मैंने इस मुद्दे को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उठाया और कहा कि जो भी कर्नाटक में जमीन के मालिक हैं, उन्हें मालिकाना हक मिलना चाहिए। आज, कर्नाटक सरकार 1 लाख परिवारों को मालिकाना हक देने जा रही है।' #WATCH | Vijayanagara, Karnataka: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "I got to know that a lot of people in Karnataka own lands but they do not have their ownership rightsPeople from all communities were involved in this. They did not have property or ownership… pic.twitter.com/0ah6AH3hBB — ANI (@ANI) May 20, 2025 राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना राहुल ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बने दो साल हो गए हैं। हमने चुनावों में पांच गारंटियों का वादा किया था। बीजेपी और पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस इन गारंटियों को पूरा नहीं कर पाएगी। हमारी पहली गारंटी थी, 1 करोड़ महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2,000 रुपये देना। कर्नाटक सरकार यह पैसा करोड़ों महिलाओं के खातों में डाल रही है। हमारी दूसरी गारंटी थी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली हर परिवार को देना, जो कि करोड़ों परिवारों को दी जा रही है।' #WATCH | Vijayanagara, Karnataka: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says quot;It has been two years since the Congress Govt has been formed in Karnataka. We promised to provide five guarantees during the election. BJP and PM Modi said that Congress will not fulfil the… pic.twitter.com/0Nxh9v8KEUmdash; ANI (@ANI) May 20, 2025 जमीन का डिजिटल रजिस्ट्रेशन हो- राहुल राहुल गांधी ने यह भी कहा, '21वीं सदी में जमीन का डिजिटल रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। राज्य के गरीब लोगों को हमारी गारंटियों का फायदा होने वाला है। मैंने यह भी कहा था कि 50,000 परिवारों के पास अभी भी मालिकाना हक नहीं है। हम चाहते हैं कि अगले 6 महीनों में उन परिवारों को भी मालिकाना हक मिले। 2,000 राजस्व गांवों का ऐलान किया गया है। हम चाहते हैं कि 500 और राजस्व गांवों का ऐलान किया जाए। कर्नाटक के सभी लोगों को उनका मालिकाना हक मिलना चाहिए।' #WATCH | Vijayanagara, Karnataka: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says quot;In the 21st century, digital registry (of land) should be doneThe poor people of the state are going to benefit from our guaranteesI also said that there are 50,000 families who still do not… pic.twitter.com/KCORshmMHLmdash; ANI (@ANI) May 20, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 14:36 IST
Karnataka: 'कर्नाटक में सभी पांच वादे पूरे किए', समर्पण-संकल्प रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर बोला हमला #IndiaNews #National #Karnataka #Vijayanagara #RahulGandhi #LokSabhaLop #CongressMp #OwnershipRights #CmSiddaramaiah #PmModi #SubahSamachar