सब जानते हैं कि भाजपा के दौर में क्या-क्या कारनामे हुए : प्रशांत राय
भाजपा नेता को दी खुले मंच पर विकास पर बहस करने की चुनौतीबोले, भाजपा नेताओं ने अपने परिवार का ही करवाया विकाससंवाद न्यूज एजेंसीऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा नेता प्रोफेसर राम कुमार के बीच हरोली के विकास को लेकर जुबानी जंग में अब जिला युवा कांग्रेस भी कूद गई है और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ खड़ी हो गई है। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ऊना में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पर तंज कसा। कहा कि नेता काम करवाने वाला चाहिए न कि खाने वाला। यह सब जानते हैं कि भाजपा के दौर में क्या-क्या कारनामे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने परिवार का ही विकास करवाया है और भाजपा के कार्यकाल में मर्डर गोली कांड सहित अन्य कई कारनामे हुए हैं। जिसमें भाजपा नेताओं की संलिप्तता भी जगजाहिर हुई है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भाजपा नेता विकास के नाम पर जब भी बोलने के लिए आएं तो पूरा गणित लगाकर आएं अन्यथा अपनी जुबान को लगाम दें। कहा कि उप मुख्यमंत्री ने हरोली का चहुंमुखी विकास कराया है, जो भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी विकास कार्य को करवाने के लिए विजन होना चाहिए और परियोजना को सबमिट करवाने के लिए अच्छे संबंध होने चाहिए । यह सब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बलबूते पर करके दिखाया है और विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर मंजूरी प्रदान करवाई है। कहा कि हिमाचल अपने हक को लेने के लिए तत्परता के साथ केंद्र सरकार के साथ अच्छा समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ रहा है। उसका उदाहरण हरोली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां पर लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता तैनात किए गए हैं। डीएसपी का कार्यालय खोला गया है, कॉलेज स्थापित किए गए हैं। अस्पताल का दर्जा बढ़ाया गया है। उन्होंने भाजपा नेता को विकास के नाम पर खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी है और कहा कि जब भी वे विकास के नाम पर बोलें तो पहले पूरा ज्ञानवर्धन करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 17:08 IST
सब जानते हैं कि भाजपा के दौर में क्या-क्या कारनामे हुए : प्रशांत राय #EveryoneKnowsWhatHappenedDuringTheBJPRegime:PrashantRai #SubahSamachar